मुंबई के बांद्रा में एक आवासीय इमारत में गुरुवार तड़के आग लगने से एक शख्स की मौत हो गई और एक घायल हो गया। हालांकि आग लगने के कारणों के बारे में कोई जानकारी अभी नहीं मिल पायी है। आग की सूचना के मिलते ही दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गयी थी। इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में आज (गुरुवार) आग लगने की ये दूसरी घटना है, पुणे के वदरवाड़ी इलाके में भी तड़के आग लगने से 15 झोपडिय़ा जलकर स्वाह हो गयी थीं। ये आग सिलेंडर में विस्फोट होने के कारण हुई थी।
बांद्रा की रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग, एक की मौत