महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के चलते मुंबई के डब्बावालों ने भी 20 मार्च से 31 मार्च तक के लिए अपनी सेवाएं निलंबित कर दी हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना पॉजीटिव के मामले बढ़कर 47 तक पहुंच गये हैं जिसे देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कई कोरोना से बचाव के लिए नई रणनीति तैयार की है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में आंशिक लॉक डाउन की तैयारी हो चुकी है। देश में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में है अब तक यहां 47 मरीजों के कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि हो चुकी है।राज्य सरकार ने सरकारी कार्यालयों में 50 फीसद कर्मचारियों के साथ कामकाज करने के आदेश दिये हैं।
मुंबई में डब्बावालों की सेवाएं बंद